कर्वी: भदई अमावस्या मेला में परिक्रमा मार्ग स्थित बरहा के हनुमान मंदिर के पास डीएम ने भक्तों को प्रसाद बांटा
भाद्रपद अमावस्या मेला के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने बरहा के हनुमान मंदिर के पास परिक्रमा मार्ग पर भादौ मास की अमावस्या मेला में आये हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अमावस्या मेला के पावन अवसर पर आए हुए श्रद्धालुओं का स्वागत है।