पुसौर: कलेक्टर से मिलने जनदर्शन में पहुंची पटेल पाली की बुजुर्ग व विकलांग महिलाओं ने की 35 किलो चावल की मांग #jansamasya
Pusour, Raigarh | Jun 24, 2025 रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के पटेल पाली की रहने वाली दर्जनों बुजुर्ग महिलाएं व विकलांग महिलाओं ने, आज मंगलवार को कलेक्टर से मिलने जनदर्शन में पहुंची, जहां महिलाओं ने बताया कि उन्हें राशन दुकान से हर महीने केवल 10 किलो चावल मिलता है, जिससे उनका गुजारा नहीं हो पा रहा है। रायगढ़ के पटेल पाली की रहने वाली दर्जनों बुजुर्ग व विकलांग महिलाओं ने कलेक्टर को दिए आवेदन