रामगढ़: हेसला काजु बागान टोगरी क्षेत्र में सीसीएल ने अवैध खदान भरने का अभियान चलाया
हेसला काजु बागान टोगरी क्षेत्र में अवैध खुली खदान पर सीसीएल व वन विभाग के द्वारा पांचवें दिन रविवार को भी पेलोडर चला कर अभियान चलाया गया। बीएफसीएल व झारखंड इस्पात द्वारा गिराए जा रहे चारकोल पाउडर डस्ट को ढकेल वाले पेलोडर 1 घंटे कीचड़ में फस गया जिसे सीसीएल सुरक्षा कर्मी कर्मचारीयो वा अन्य के द्वारा घंटो मस्कट के बाद निकाला गया सुरक्षा प्रभारी सिरका राजू रा