मुज़फ्फरनगर: पचेंडा बाईपास पर दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण टक्कर, एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेंडा बाईपास पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली बस में जा घुसी। हादसे में ट्रॉली चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि रोडवेज बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।