लूनकरनसर: कालू गांव को आदर्श सौर ग्राम घोषित किया गया, अब गांव में सोलर प्लांट लगाने पर 30 की बजाय मिलेगी 40 फीसदी सब्सिडी
लूणकरणसर तहसील का कालू गांव आदर्श सौर ग्राम घोषित किया गया है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत कालू गांव को आदर्श सौर ग्राम घोषित किया गया है। सोमवार को कलेक्ट्रेट में हुई बजट घोषणा की समीक्षा बैठक में यह जानकारी जोधपुर विद्युत वितरण निगम अधीक्षण अभियंता के टिऐ सीताराम चौहान ने दी।