ज्वालामुखी: शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में शरद नवरात्रों के दौरान चढ़ा 1.04 करोड़ रुपए का चढ़ावा
शनिवार को मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया इन शारद नवरात्रों में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 1करोड़ 4लाख 66हजार का चढ़ावा मां ज्वाला को अर्पित किया गया।इसके अतिरिक्त पानीपत से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर के रंग बिरंगी लाइटों की सजावट और फूलों की सेवा का कार्य करवाया।मंदिर अधिकारी ने बताया नवरात्रों के दौरान मंदिर प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं पुख्ता व व्यवस्थित रही