बांसवाड़ा: भगतपुरा के पास दो बाइकों की भिड़ंत में तीन की मौत, दो घायल का एमजी अस्पताल में उपचार जारी
सदर थाना क्षेत्र के भगतपुरा गांव के पास बुधवार रात 9 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही।