सोलन: जिला में भारी बारिश और बाढ़ से पशुपालन विभाग को ₹55 लाख का हुआ नुकसान
Solan, Solan | Sep 16, 2025 सोलन जिले में भारी बारिश और बाढ़ ने पशुपालन विभाग को लगभग 55 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया है। विभाग के उपनिदेशक विवेक लांबा ने बताया कि बारिश के कारण विभागीय संपत्तियों को भारी क्षति पहुंची है और कई पशुओं की मौत हुई है। नालागढ़ और बरोटीवाला पशु चिकित्सालयों की दीवारें गिर गईं और छतों से पानी टपकने लगा, जिससे लगभग 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।