पहाड़ी: कैथवाड़ा पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया
कैथवाड़ा थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ओलन्द पहाड़ की तलहटी में साइबर ठगीं का काम करते हुए दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन ,7 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। मामले में अनुसंधान जारी है। बुधवार शाम 7 बजे किया प्रेस नोट जारी।