जामताड़ा: तेलियाडीह में छत से गिरने से बीएसएफ जवान गंभीर रूप से घायल, धनबाद ले जाते समय हुई मौत
तेलियाडीह में छत से गिरने के कारण बीएसएफ जवान हुआ घायल धनबाद ले जाने के क्रम में हुई मौत। महजोर नदी तट पर मंगलवार दिन की 11:00 बजे दी गई अंतिम विदाई बीएसएफ के 34वीं बटालियन मिजोरम में कैरेट जवान दिवाली की छुट्टी मनाने के लिए अपने घर आया हुआ था जवान राणा प्रताप सिंह के निधन की सूचना पर बटालियन के 16 जवान गांव पहुंचे और तिरंगा ओढाकर अंतिम विदाई दी।