इटारसी: ग्राम पथरौटा में फिर दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने मौके पर पदचिन्ह तलाशे
इटारसी के ग्राम पथरोटा में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत है।बीते दिन एक महिला के घर के आंगन में तेंदुआ दिखाई देने के बाद आज सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे वन विभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा कर जांच शुरू कर दी है।एसडीओ मानसी मरावी ने बताया कि घास और झाड़ियों के कारण पदचिन्हों की स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही है।