गोरमी: गोरमी, गोहद, मौ, मालनपुर थाना पुलिस ने मुख्य सड़कों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की
Gormi, Bhind | Sep 21, 2025 गोरमी गोहद मौ, मालनपुर थाना पुलिस ने पोरसा रोड ,चितौरा ग्वालियर रोड ,मौ सेवडा रोड, भिंड ग्वालियर रोड पर मालनपुर एवं गौहद चौराहा में रविवार को 6 बजे चेकिंग पॉइंट लगाकर सभी वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान कुल दो दर्जन बाइक एवं आधा दर्जन (6) चार पहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।जिसमें कुल 10200 का चालानी कार्रवाई कर राजस्व वसूल किया।