पाकुड़िया प्रखंड के लगड़ूम पंचायत स्थात तलवा में रविवार करीव 2 बजे DMFT फंड से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने किया । सड़क का निर्माण 70 लाख 15 हजार 100 रुपये की लागत से तलवा पावर हाउस पीडब्ल्यूडी सड़क से बेलपहाड़ी मिशन तक सड़क का निर्माण होगा। विधायक श्री मरांडी ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर कार्य की शुरुआत की ।