मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रद्धा होटल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एफसीआई गोदाम कर्मी बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना के बाद डायल 112 की पुलिस द्वारा घायल कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां कर्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को दिन के 11:00 बजे पटना रेफर कर दिया।