कर्रा: रेलवे अंडरपास के पास तेज रफ्तार बाइक ने मचाया कहर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
Karra, Khunti | Jan 20, 2026 जरियागढ़ थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन अंडरपास के आगे सोमवार रात करीब 7:30 बजे हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मुरचकेल निवासी 45 वर्षीय रूपू सिंह तथा रेहरगड़ा गोविंदपुर निवासी बाइक सवार युवक विपुल (25) और सरोज (26) शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रूपू सिंह पैदल अपने गांव की ओर जा रहे थे, तभी छोटका रेगरें की दिशा से तेज