गोड्डा जिले में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक की सबसे बड़ी संयुक्त कार्रवाई अंजाम दी। लगातार 2 दिनों से ईसीएल सुरक्षा, सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस की टीमों ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 15 टन अवैध कोयला जब्त किया। पहली कार्रवाई जनकपुर क्षेत्र में हुई है,दूसरी बलिया, में तीसरी राबिया डीह में।