गुरारू: विधायक विनय कुमार यादव ने स्वामी बिगहा और महुली गांव में शोकाकुल परिवारों से मिलकर दुख जताया
Guraru, Gaya | Sep 15, 2025 सोमवार को शाम 5 बजे गुरारू प्रखण्ड के पहरा पंचायत अंतर्गत दमगढ़वा के स्वामिबीघा गांव में शंकर यादव के 17 वर्षीय पुत्र की मौत पर गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव स्वजनों से मिलने पहुंचे। विधायक ने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि परिवार के इस दुख की घड़ी में वे उनके साथ खड़े हैं।इसी क्रम में विधायक महुली गांव भी पहुंचे।