कपासन: कपासन में पीहर के घर से लापता विवाहिता, भाई की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज, बीमार होने से उपचार के लिए आई थी
कपासन स्थित पीहर के घर से लापता हुई विवाहिता, भाई की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज । कपासन पुलिस ने शनिवार शाम 6 बजे दी जानकारी में बताया कि प्रार्थी उमेश पिता शंकर लाल सालवी निवासी भाणुदा मोहल्ला, कपासन ने शनिवार दोपहर बाद करीब 3 बजे इस आशय की रिपोर्ट पेश कर बताया कि आज से करीबन एक माह पूर्व मेरी बड़ी बहिन 26 वर्षीय मधु सालवी उसके ससुराल से हमारे आई थी ।