चास: चास चेक पोस्ट पर शक्ति सेना प्रमुख प्रदीप बर्मन की अध्यक्षता में स्वर्गीय जयंत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई
Chas, Bokaro | Dec 20, 2025 शक्ति सेना प्रमुख प्रदीप बर्मन की अध्यक्षता में चास चेक पोस्ट सब्जी मार्केट दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अमावस्या तिथि पर स्वर्गीय जयंत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए मां काली का पूजा कर खीर प्रसाद का भंडारा लगाने का काम किया गया। इस कार्यक्रम में चास के सैकडों वासी भाग लिए प।