पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सरसतपुर गांव निवासी दयनाथ शनिवार को 5,30 बजे पट्टी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित किया की सरसतपुर गांव में मेरी भूमिधरी जमीन है। जिस पर वह काबिल दाखिल चला आ रहा है। मेरे खेत के बगल सरकारी जमीन नवीन परती के रूप में राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। परंतु गांव के एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती नवीन परती की जमीन को लेते हुए मेरी भूमधरी जमी