सोनकच्छ: ग्राम कराडिया में खेत जोतते किसान को दिखा तेंदुआ, ग्रामीण दहशत में, वन विभाग को दी सूचना
Sonkatch, Dewas | Oct 24, 2025 सोनकच्छ तहसील के ग्राम कराडिया में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किसान खेत जोत रहा था और अचानक उसने खेत में तेंदुए को देखा। किसान ने जैसे ही तेंदुए की झलक देखी, घबराकर ट्रैक्टर रोक दिया... कालीसिंध नदी किनारे जा रहें तेंदुवे का किसान नें वीडियो भी बनाया... जैसे ही इसकी सुचना ग्रामीणों क़ो लगी तो अब ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।