पिछोर: ग्राम दबियाजगन की आदिवासी महिलाएं शराब बेचने वालों और शराबियों से परेशान, पुलिस थाने में की शिकायत
पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम दबिया जगन आदिवासी बस्ती की महिलाओं ने आज रविवार को सुबह लगभग 10:30 बजे बताया है कि हमारे ग्राम दबिया जगन की आदिवासी बस्ती में समाज के लोग बेच रहे कच्ची शराब से एवं शराबी लोगों से बस्ती की सभी महिलाएं एवं बस्ती वाले बहुत परेशान है।,परेशान महिलाओं एवं लोगों ने शराब बिक्री कच्ची शराब को बंद करवाने के संबंध में पुलिस थाना में दिया आवेदन