हिलसा: हिलसा में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद: जुलूस निकालकर एफआईआर वापस लेने की मांग
Hilsa, Nalanda | Sep 22, 2025 हिलसा में आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद को जुलूस निकाल एफआईआर वापस लेने की मांग।एक सप्ताह पूर्व कानपुर में आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद फिर सुर्खियों में है। जिसको लेकर हिलसा में मुस्लिम समुदाय ने यूपी सरकार एवं पुलिस कार्रवाई के विरोध में दरगाह मोहल्ला में जुलूस निकाला।