गांवडी मीना में 2 माह से जलापूर्ति ठप होने से नाराज ग्रामीणों ने बनवारीपुर मोड़ पर 1 घंटे किया जाम
पंचायत समिति श्रीमहावीरजी स्थित ग्राम पंचायत गावड़ी मीना गाँव में पेयजल संकट गहरा गया। दो महीने से जलापूर्ति बंद होने से नाराज ग्रामीणों व महिलाओं ने 23 मई शुक्रवार को नादौती-हिंडौन सिटी मार्ग स्थित बनवारीपुर मोड़ पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने खाली बर्तन व बाल्टी लेकर बनवारीपुर मोड पर 1 घंटे तक जाम लगाया। PHED विभाग के आश्वासन पर जाम खोला।