नारनौल: नारनौल में नेशनल हाईवे पर व्यापारी से लूट, पिस्टल दिखाकर गाड़ी से उतारा, झाड़ियों में ले जाकर मारपीट की
ढाणी बाठोठा पावर हाउस के पास से शॉर्टकट रास्ते से जा रहा था। पावर हाउस से आगे अंडरपास पार करते ही तीन-चार बाइक सवारों ने अचानक उसकी गाड़ी के आगे अपनी बाइक लगा दीं। पीड़ित के अनुसार, जैसे ही उसने गाड़ी रोकी, तीन-चार युवक उसके पास आए। उनमें से एक ने ड्राइवर साइड की खिड़की पर खटखटाकर पिस्टल दिखाते हुए उसे नीचे उतरने का इशारा किया।