लोहरदगा: बीते चार दिनों की बारिश ने किसानों की चार माह की मेहनत पर फेरा पानी #jansamasya
लोहरदगा में धान व सब्ज़ियों की फसलें हुईं बर्बाद, किसानों ने मांगा मुआवजा लोहरदगा जिले में बीते चार दिनों से रुक-रुक कर हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में धान की फसल कटाई के अंतिम चरण में थी, लेकिन ऐन समय पर हुई लगातार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में पककर तैयार खड़ी फसल अब भीगने से झुकने लगी है, जि