नकुड: जयंतीपुर में देहरादून से आए वैज्ञानिकों ने किया दौरा, जल संरक्षण के बारे में दी जानकारी
जयंतीपुर के झींवरहेड़ी मे देहरादून के वैज्ञानिक डॉ इक़बाल व मुंबई के छात्रों ने दौरा किया l दौरे के दौरान टीम ने प्रधान और किसानों के साथ मिलकर सर्वेक्षण गतिविधियां आयोजित की और कहा की कृषि जल प्रबंधन से होगा जल संरक्षण व कृषि पड़तियों मे सुधार, गति विधियों का उद्देश्य हिंडन नदी बेसिन मे प्रचलित कृषि पदतीयों को समझना व मात्रा का आंकलन करना है l