पातेपुर: 1971 युद्ध के शहीद, पातेपुर के वीर मौजे सहनी का शहादत दिवस मनाया गया, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
पातेपुर के स्मारक चौक पर वीर शहीद मौजे सहनी का शहादत दिवस मनाया गया। गुरुवार की दोपहर 3 बजे के करीब आयोजित कार्यक्रम में पातेपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मालूम हो कि शहीद मौजे सहनी 1971 की भारत पाक युद्ध में वीर गति को प्राप्त हुए थे। वे पातेपुर के राघोपुर नरसंदा गांव के रहने वाले थे।