कोटड़ी: सवाईपुर ने 17 वर्ष छात्र हॉकी का खिताब जीता, कबराडिया को 4-1 से हराया
Kotri, Bhilwara | Sep 17, 2025 सवाईपुर म 69वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता (17 वर्ष छात्र वर्ग) में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में कबराडिया को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।