मवाना: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत के मामले में मृतक के परिजन थाने पहुंचे, ग्रामीण भी रहे मौजूद
Mawana, Meerut | Sep 14, 2025 शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में भैंसा गांव निवासी अरविंद की ट्रक के टक्कर लगने से मौत हो गई थी। वह बाइक पर सवार था। पुलिस ने सबका पंचराम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में सही एफआईआर दर्ज नहीं होने पर मृतक के परिजन में ग्रामीण मवाना थाने पर रविवार को शाम 5:00 बजे पहुंचे और पुलिस से वार्ता की।