सैदपुर: मेदनीपुर के निकट हुए जबरदस्त एनकाउंटर में पुलिस ने 6 गो-तस्करों को दबोचा, बरामद हुए 6 गोवंश, 2 पिकअप, 1 अपाचे और 2 तमंचे
बीती रात करंडा पुलिस द्वारा गो-तस्करों के गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली। इस जबरदस्त कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी, जिससे वो बुरी तरह लहूलुहान हो गये। उक्त दोनों घायलों के अलावा चार अन्य गो-तस्करों को पुलिस टीम ने घटनास्थल से दबोच लिया। पकड़े गए गो-तस्करों से छह गोवंशों के अलावा 2 पिकअप, 1 अपाचे और 2 तमंचे बरामद हुए।