गौरीगंज रैक प्वाइंट पर आज इफको यूरिया की एक बड़ी खेप पहुंची है। अमेठी जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गौरीगंज रैक प्वाइंट पर इफको यूरिया की 2,653 मीट्रिक टन की रैक प्राप्त हुई है, जिसमें कुल 58,962 बोरी यूरिया शामिल हैं रैक से ही प्राप्त उर्वरक को सभी साधन सहकारी समितियों, एग्री जंक्शन केंद्रों पर भेज दिए गए है।