थाना फतेहपुर 84 क्षेत्र के अंतर्गत काली मिट्टी शिवराजपुर मार्ग गंगा कतार में बह गया था जिसको लेकर स्थानीय जनता को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है जिसको लेकर फलाहारी बाबा ने आज मंगलवार को दोपहर तकरीबन 1:00 बजे उन्नाव PWD ऑफिस पहुंचे हैं जहां पर पीडब्ल्यूडी XEN सुबोध कुमार ने फलाहारी बाबा की समस्या को सुना है