गौनहा: तुरकौलिया गांव में भीषण आग से तीन घर खाक, 8 बकरियाँ भी जलीं
गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के तुरकौलिया गांव स्थित जमुनिया टोला में बुधवार की दोपहर अचानक लगी आग ने तीन परिवारों को सड़क पर ला खड़ा किया। भीषण लपटों की चपेट में आकर अब्दुल हक अंसारी, फरहद अंसारी और फैयाज़ अंसारी के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में घरों में रखा सारा सामान खाक हो गया।