भुसावर: हाथौडी निवासी युवती ने अपने पति व उसके परिजनों पर लगाए आरोप, SP कार्यालय पहुँचकर की शिकायत
भुसावर थाना इलाके के हाथौड़ी गांव निवासी एक पीड़िताके साथ पूर्व में उसका बच्चा छीनने वाले उसके आरोपी पति रविन्द्र सिंह एवं उसके परिजनों द्वारा गत 16 सितंबर 2025 को पीड़िता के घर में घुसकर मारपीट करने, पीड़िता एवं उसके परिवार का पीछा करने, पुराने मामले में दबाव बनाने एवं गवाहों को भी गवाही नहीं देने की धमकियां दिए जाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए है।