बिंदकी: सरकंडी गांव में टेसू और झोंझी की गाजे-बाजे के साथ हुई शादी, हजारों ग्रामीण बने बाराती
फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के सरकंडी गांव में सोमवार की रात 8 बजे छोटे बच्चों को टेसू व झोंझी बनाकर गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई। हजारों की संख्या में ग्रामीण बारात में शामिल हुए और डीजे के धुन में महिलाएं और युवक जमकर नाचे। मंडप में महिलाओं ने गीत गाकर सांकेतिक रूप से शादी भी कराई। बताते चलें कि दो बच्चियों को ही टेसू और झोंझी बनाया गया था।