बहराइच: जमुनहा इलाके में घर में खेलते समय खौलती चाय गिरने से बालक झुलसा, इलाज जारी
मल्हीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनहा इलाके में घर में खेल रहे बालक पर अचानक खौलती चाय गिर गई। जिससे बालक बुरी तरह झूलस गया। जिसे परिजन इलाज के लिए बहराइच अस्पताल लेकर आए। जहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। परिजनों ने गुरुवार को बताया कि खौलती चाय गिरने से बालक झुलस गया है। जिसका इलाज जारी है।