हिसार: तोशाम में सर्पदंश से मजदूर की मौत, हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
Hisar, Hissar | Oct 27, 2025 हिसार। तोशाम क्षेत्र में काम कर रहे एक मजदूर की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक की पहचान जिला हजारीबाग (झारखंड) निवासी नकुल पासवान (36) पुत्र काली पासवान के रूप में हुई है, जो तोशाम में मजदूरी करता था। रविवार को काम के दौरान उसे सांप ने डस लिया। स्थिति बिगड़ने पर सेक्टर 16/17 निवासी लक्षित ने उसे तुरंत महाराजा अग्रसेन जिला नागरिक अस्पताल हिसार में पहुंचाया,