चितरंगी: अज्ञात नवजात शिशु को मिला सुरक्षित आश्रय, बाल कल्याण समिति सिंगरौली ने दिखाई मानवता
जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर वैढ़न के SNCU/NRC वार्ड में मिले लगभग 1 माह 10 दिन के अज्ञात नवजात शिशु को सेवा भारती मातृ छाया सदन उतैली, सतना भेजकर सुरक्षित संरक्षण में रखा गया। यह पहल बाल कल्याण समिति (CWC) सिंगरौली की देखरेख में की गई, जिसने प्रशासन, स्वास्थ्य, पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से शिशु की सुरक्षा सुनिश्चित की