जांजगीर चांपा जिले के बलौदा विकास खंड के कोसमंदा गांव के नेशनल हाइवे में कार ने पैदल जा रहे व्यक्ति और बच्चे को टक्कर मार दी है. हादसे में व्यक्ति और बच्चे को चोट आई है और दोनों घायलों को चांपा के निजी अस्पताल ले जाया गया है. जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, कोसमंदा गांव के भदरा खार में मड़ाई मेला देखकर वापस अपने घर जा रहे व्यक्त।