गुनौर: गुनोर ककरहटी सकरीया मुख्य सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, कुछ ही महीनों में उखड़ी सड़क
Gunnor, Panna | Nov 10, 2025 गुनौर क्षेत्र में निर्मित मुख्य सड़क चंद महीनों में ही उखड़कर खराब हो गई है। करोड़ों रुपये की लागत से बनी यह सड़क अब जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे आम जनता को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।