राजमार्ग 62 पर शनिवार शाम को 264 आरडी के पास कार और बाइक की आमने–सामने भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार कार के शीशे से जाकर टकराया और बाइक सड़क से दूर खाले में गिर गई। टोल कार्मिक राकेश गर्वा ने बताया कि हादसे के समय बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिसके कारण सिर पर गंभीर चोट आई और वह कार के शीशे पर जाकर गिरा।