सादाबाद: कुरसंडा मोड पर टैंकर ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, दुर्घटना के बाद लगा जाम, पुलिस ने पहुंचकर संभाली व्यवस्था
कुरसंडा मोड़ पर टैंकर ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बस में सवारियों की चीख पुकार मच गई जिसमें एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा राहत बचाव कार्य करते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल कर घायलों को स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया और रोडवेज बस और टैंकर को रोड से हटवा कर ट्रैफिक को भी सुचारू कराया है।