सिसई: रेडवा में भारी बारिश से महिला के घर पर गिरा विशाल आम का पेड़, घर और सामान क्षतिग्रस्त
Sisai, Gumla | Sep 23, 2025 सिसई प्रखंड क्षेत्र के रेड़वा ग्राम निवासी बिरसी देवी के घर में अत्यधिक बारिश के कारण एक विशाल आम का पेड़ गिर गया।पेड़ पूरी तरह से जड़ से ही उखड़ गया। कच्चे मकान पर गिरने के कारण मकान के ऊपर का छप्पर दीवार और घर में रखे सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया कि बिरसी के पति रोजगार के लिए पंजाब जाते हैं। जिससे उनकी जीविका चलती है। अचानक हुए इस हादसे