मनकापुर: मानसिक रूप से बीमार युवक को चोर समझकर भीड़ ने पीटा, छपिया थाने में 7 नामजद समेत 60-70 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Mankapur, Gonda | Sep 14, 2025 महराजगंज की प्रेमशीला का 18 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार बेटा गुलाब चंद 11 सितंबर को छपिया के माड़ा चौराहे पर भीड़ के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने उसे चोर समझकर बुरी तरह से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन भीड़ नहीं मानी। रविवार 6 बजे SO ने बताया, पीड़ित की मां के तहरीर पर 7 नामजद समेत 60-70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।