रतलाम नगर: 27 जून को मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में रीजनल राइज की तैयारियों पर मंत्री काश्यप ने कार्यालय में की बैठक
रतलाम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में 27 जून को रतलाम में होने वाली रीजनल राइज की तैयारियों को लेकर विधायक शहर एवं कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने आज कलेक्टर एसपी सहित संबंधित अधिकारियों की शुक्रवार को 1:00 के आसपास बैठक ली। शहर में राज्य स्तरीय रीजनल इंडस्ट्रीज, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट(राइज) कॉनक्लेव 27 जून को होना प्रस्तावित है।