बांधवगढ़: पी.टी.एस ग्राउंड स्थित सिद्ध बाबा धाम में संगीतमय रामायण का आयोजन, आरती के साथ समापन
PTS ग्राउंड सिद्ध बाबा धाम में संगीत में रामायण का आयोजन किया गया यह आयोजन pts एवं कोतवाली के सहयोग से किया जाता है हर शनिवार को यहां मानस पाठ का आयोजन किया जाता है बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी एवं नगर की गण मान्य नागरिक मानस गायन करने उपस्थित होते हैं एवं मानस समापन के पश्चात संध्या आरती बंधन कर बड़े भक्ति भाव से राम नाम संकीर्तन का 1 घंटे पाठ किया जाता है ।