झांसी: नगर के एक इण्टर कॉलेज में स्पिक मैके के तत्वाधान में मोहन वीणा वादन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
Jhansi, Jhansi | Sep 15, 2025 बाहर लक्ष्मी गेट में स्थित नगर के एक इण्टर कॉलेज में सोमवार को स्पिक मैके के तत्वाधान में मोहन वीणा वादन का कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। जयपुर से आए कलाकार पद्मश्री विश्व मोहन भट्ट के पुत्र पंडित सलिल भट्ट ने अपनी मोहन वीणा के माध्यम से विभिन्न मनमोहक धुनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान असम के तबला वादक कौशिक कंवर ने भी उनका साथ दिया।