डुमरांव: एसडीएम के बॉडीगार्ड ने नगर भवन के पास पुजारी को पीटा, पिस्टल निकालने पर मामला गरमाया, हुए सस्पेंड
Dumraon, Buxar | Sep 17, 2025 डुमरांव में बीते शनिवार की दोपहर नगर भवन के समीप पुजारी की बाइक रूकवा उसकी सरेआम पिटाई करने वाले तथा पिस्टल निकाल जान मारने की धमकी देने के आरोपित को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। मामला संज्ञान में आते ही थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।