पकरीबरावां: बाजपुर गांव में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ, निकली कलश शोभायात्रा
पकरीबरावां प्रखंड के बाजपुर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का सात दिवसीय आयोजन धूमधाम से शुरू हुआ। धार्मिक आस्था और श्रद्धा के इस आयोजन की शुरुआत कलश शोभायात्रा से की गई, जिसमें ग्रामीणों में भक्ति और उल्लास की लहर दौड़ पड़ी। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, युवतियां और श्रद्धालु कलश धारण कर देवी स्थान तक पैदल यात्रा में शामिल हुए।